दौसा / 11 हजार केवी लाइन में स्पार्किंग से जलकर राख हुई लाखों की कड़बी, आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम
कमलेश आसिका/दौसा. जिले की लालसोट तहसील के गांव बिनोरी में शनिवार देर रात को 11 हजार केवी की लाइन में स्पार्किंग से स्थानीय किसान घनश्याम मीणा के घर में रखी लाखों रूपए (करीब 10 लाख) की कड़बी जलकर राख हो गई। इससे गुस्साए किसानों ने रविवार को लालसोट-धौलपुर हाईवे पर इकट्ठा होकर आंशिक जाम लगा दिया। पीड़…